हूती विद्रोहियों की दागी गई मिसाइल को हवा में ही किया तबाह : इजरायली सेना


यरूशलम, 20 मार्च (आईएएनएस) । इजरायली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई मिसाइल को नष्ट कर दिया। इस घटना से तेल अवीव सहित मध्य और दक्षिणी इजरायल में सायरन बज उठे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि वायु सेना ने मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया और सायरन ‘प्रोटोकॉल के अनुसार’ बजाया गया।

यमन में हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर अपने हमले दोबारा शुरू कर दिए है। गाजा में इजरायली हवाई हमले फिर से शुरू होने पर के बाद ग्रुप भी सक्रिय हो गया है।

मंगलवार को, हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी इजरायल में एक सैन्य अड्डे की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, जिसके बारे में इजरायली सेना ने कहा कि देश में प्रवेश करने से पहले ही उसे रोक दिया गया।

इससे पहले यमन के हूती ग्रुप ने लाल सागर, अरब सागर, अदन की खाड़ी और बाब अल-मंदाब जलडमरूमध्य में इजरायली जहाजों पर फिर से हमले शुरू करने की घोषणा की।

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि फिलिस्तीनियों को समर्थन देने और गाजा में मदद पहुंचाने के लिए सीमा चौकियों को खोलने का दबाव इजरायल पर बनाने के लिए हमले फिर से शुरू किए गए हैं।

हूती नेता अब्दुलमलिक अल-हूती ने इजरायल को चार दिन का अल्टीमेटम जारी करते हुए गाजा में मानवीय मदद की अनुमति देने की मांग की, नहीं तो उनका समूह नौसैनिक हमले फिर से शुरू कर देगा।

इससे पहले, अल-हूती ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल गाजा युद्धविराम का उल्लंघन करना जारी रखता है तो वे इजरायली शहरों और इजरायल से जुड़े वाणिज्यिक जहाजों पर हमले फिर से शुरू कर देंगे।

नवंबर 2023 से, हूती ग्रुप ने गाजा में इजरायली हमलों के विरोध में और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों और इजरायली शहरों पर दर्जनों ड्रोन और रॉकेट हमले किए। बाद में यूएस और ब्रिटिश जहाजों निशाना बनाया जाने लगा। इस बीच यूएस-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन ने हूती ग्रुप को रोकने के लिए हवाई हमले और मिसाइल हमले किए।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button