इजरायली वायु सेना ने यमन से आने वाली मिसाइल को रोका

यरूशलम, 21 मार्च (आईएएनएस)। इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली वायु सेना ने गुरुवार शाम को यमन से आने वाली मिसाइल को रोक लिया।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा, “कुछ समय पहले कई क्षेत्रों में बजने वाले सायरन के बाद, यमन से प्रक्षेपित की गई एक मिसाइल को वायु सेना ने इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। सायरन ‘प्रोटोकॉल के अनुसार’ बजाया गया था।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली पुलिस ने पुष्टि की है कि मिसाइल के कारण यरूशलम क्षेत्र और कब्जे वाले पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में सायरन बजे।
यह तब हुआ जब हूती लड़ाकों ने इजरायल पर फिर से हमले शुरू किए। इसके बाद इजरायली सेना ने हमास के साथ दो महीने के युद्धविराम को खत्म कर गाजा पट्टी में घातक हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए।
इससे पहले यमन के हूतियों ने दावा किया था कि उन्होंने गुरुवार सुबह तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था।
हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित बयान में कहा, “मिसाइल बल ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाकर एक विशेष सैन्य अभियान चलाया। यह अभियान एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल द्वारा चलाया गया और सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य में सफल रहा।”
इस बीच, उन्होंने दावा किया कि उनके समूह ने आज सुबह उत्तरी लाल सागर में यूएसएस हैरी ट्रूमैन विमानवाहक पोत पर कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों का उपयोग करते हुए हमला शुरू किया, जो शनिवार के बाद पांचवीं बार था।
–आईएएनएस
एफजेड/