यरुशलम, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। इज़रायल फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) ने कहा है कि इज़रायल स्विट्जरलैंड और रोमानिया के खिलाफ अपने अगले दो घरेलू यूरो 2024 क्वालीफाइंग मैचों की मेजबानी हंगरी में करेगा।
मौजूदा इज़रायल -हमास संघर्ष और सुरक्षा स्थिति के कारण देश में मैच आयोजित करने पर यूईएफए के निलंबन के कारण ग्रुप I के दो मैच इज़रायल के बाहर आयोजित किए जाएंगे।
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो मैच क्रमशः 15 और 18 नवंबर को निर्धारित हैं, इसके अलावा इज़रायल के 12 नवंबर को कोसोवो और 21 नवंबर को अंडोरा के खिलाफ दो मैच होंगे, जिसका मतलब है कि इज़रायल 10 दिनों में चार मैच खेलेगा।
आईएफए ने बयान में कहा कि इज़रायल के घरेलू मैचों के लिए हंगरी में शहर और स्टेडियम अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है।
–आईएएनएस
आरआर