इजराइल ने आईसीजे में दक्षिण अफ्रीका के नरसंहार के आरोप को खारिज किया

इजराइल ने आईसीजे में दक्षिण अफ्रीका के नरसंहार के आरोप को खारिज किया

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। इजराइल ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दायर केस को खारिज कर दिया है।

रिपोर्टों में कहा गया है कि इज़राइल ने कहा है कि इस केस में कोई मेरिट नहीं है और इसे आधारहीन करार दिया।

इज़रायली मीडिया ने बताया है, “दक्षिण अफ़्रीका एक आतंकवादी समूह को सहयोग कर रहा है जो इज़रायल के विनाश का आह्वान करता है।”

इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा है, “गाजा के लोग इजरायल के दुश्मन नहीं हैं। इजराइल कोशिश कर रहा है कि नागरिकों को कम से कम नुकसान हो।”

इज़राइल ने दावा किया है कि वह गाजा में हमास पर अपने संघर्ष में अंतरराष्ट्रीय कानून का “पालन” कर रहा है।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine