नवंबर में शुरू हो सकती है इज़राइल बास्केटबॉल सुपर लीग


जेरूसलम, 13 नवंबर (आईएएनएस)। हमास और इजरायल की लड़ाई के कारण 7 अक्टूबर को इज़राइल बास्केटबॉल सुपर लीग को स्थगित कर दिया गया था, जिसे अब 25 नवंबर को फिर से शुरू किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली बास्केटबॉल सुपर लीग एडमिनिस्ट्रेशन (बीएसएल) ने रविवार को इस फैसले की घोषणा की। इसमें कहा गया कि मौजूदा हालात को देखते हुए और इजरायल के होम फ्रंट कमांड के निर्देशों को ध्यान में रखकर टीमों के घरेलू मैदानों में खेल आयोजित किए जाएंगे।

सुरक्षा स्थिति के कारण बीएसएल ने यह भी निर्णय लिया कि पूरे सीजन में विदेशी खिलाड़ियों के स्थानांतरण की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी।

लड़ाई शुरू होने के बाद से कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी इज़राइली टीमों को छोड़ दिया है।

–आईएएनएस

एएमजे/एसकेपी


Show More
Back to top button