हमास की सैन्य शाखा से जुड़े थे इस्माइल हनियेह के बेटे : आईडीएफ


तेल अवीव, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि हवाई हमले में मारे गए इस्माइल हानियेह के तीनों बेटे हमास की सैन्य शाखा से जुड़े थे और इजराइलियों को बंधक बनाने में शामिल थे।

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट को हवाई हमले की जानकारी नहीं थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, बुधवार को हुए हवाई हमले का आदेश आईडीएफ की दक्षिणी कमान के एक कर्नल ने दिया था।

इस्माइल हनियेह हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हैं और कतर में रहते हैं।

गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर के पास एक कार पर हुए इजराइली हवाई हमले में हनियेह के तीन बेटे – हेज़ल, अमीर और मोहम्मद मारे गए।

हमले में हनिएह की चार पोते-पोतियां भी मारे गए। हमास के वरिष्ठ नेता ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उनके बेटे और पोते-पोतियां इजराइली हवाई हमले में मारे गए हैं।

आईडीएफ ने कहा कि तीनों हमास की सैन्य शाखा कासिम ब्रिगेड का हिस्सा थे।

इस्माइल हानियेह ने एक बयान में कहा, “उनकी शहादत का सम्मान देने के लिए भगवान का शुक्रिया।”

इस बीच, हनियेह के सबसे बड़े बेटे अब्देल सलाम हनियेह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “भगवान का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे भाइयों हेज़ल, अमीर और मोहम्मद की शहादत से हमें सम्मानित किया।”

हिब्रू और अरबी मीडिया ने इस्माइल हनियेह के बेटों और पोते-पोतियों की हत्या से काहिरा में चल रही शांति वार्ता के पटरी से उतरने की आशंका जताई है। वार्ता में हनियेह एक प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button