इस्लाम बच्चों को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देता : अरब इस्लामवादी रा'म पार्टी

इस्लाम बच्चों को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देता : अरब इस्लामवादी रा'म पार्टी

तेल अवीव, 21 नवंबर (आईएएनएस)। अरब इस्लामवादी रा’म पार्टी के नेता एम.के. मंसूर अब्बास ने कहा है कि इस्लाम छोटे बच्चों सहित बच्चों को बंधक बनाने की इजाजत नहीं देता।

उन्होंने कहा कि दो साल का बच्चा किसी भी सौदे में सौदेबाजी करने वाला और पक्षकार नहीं हो सकता।

अब्बास ने कुछ बंधकों के परिवारों से भी मुलाकात की और उनसे एक पत्र प्राप्त किया] जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेताओं द्वारा हस्ताक्षरित पत्र और कानूनी विशेषज्ञों द्वारा हस्ताक्षरित कानूनी दस्तावेज शामिल थे, जिसमें गाजा में बंधकों की तत्काल रिहाई के लिए कहा गया था।

उन्होंने कहा कि पत्र में उन बच्चों के परिवारों को संबोधित किया गया है, जिनका हमास द्वारा 7 अक्टूबर के हमलों के बाद अपहरण कर लिया गया है।

यह पत्र उन 30 बच्चों के परिवारों का प्रतिनिधित्व कर रहा था, जिनका अपहरण कर लिया गया था और उनमें से एक नौ महीने का बच्चा, तीन साल की लड़की और आठ साल का लड़का शामिल था।

मंसूर अब्बास ने कहा कि उन्होंने कतर के अमीर, तुर्की के राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति को भी पत्र भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि इजरायल, यहूदी और अरब के सभी नागरिकों को अपने भविष्य की रक्षा के लिए समावेशी होने का ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह बच्चों को घर लाने का हर संभव कोशिश करेंगे।

–आईएएनएस

एसजीके

E-Magazine