इशिता अरुण, मिलिंद गुनाजी का 21 साल बाद रियूनियन, 'आइका दाजिबा' को किया रिक्रिएट


मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। एक्टर इशिता अरुण, मिलिंद गुनाजी, सिंगर वैशाली सामंत और कंपोजर अवधूत गुप्ते ने साथ मिलकर दो दशकों के बाद अपने 90 के दशक के आइकोनिक नंबर ‘आइका दाजिबा’ को रिक्रिएट किया।

इशिता ने वैशाली सामंत द्वारा गाए गए और अवधूत गुप्ते द्वारा कंपोज ट्रैक के म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो उन्होंने साझा किया। वीडियो में, इशिता, मिलिंद, वैशाली और अवधूत ने नंबर को रिक्रिएट किया।

मराठी ट्रैक ओरिजनल रूप से 2002 में रिलीज किया गया था। इस पेप्पी नंबर के इंटरनेट पर कई रीमेक हैं। इस ट्रैक को दो लवर्स के बीच की बातचीत के तौर पर समझा जा सकता है। ट्रैक में सामंत गा रही है कि उसे वास्तव में प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं है।

इशिता एक्ट्रेस इला अरुण की बेटी हैं। वह स्कूप, राणा नायडू, गुड बैड गर्ल और द मर्चेंट्स ऑफ बॉलीवुड में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

वहीं मिलिंद ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1996 की फरेब से सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने ‘देवदास’, ‘एलओसी’ और ‘द गाजी अटैक’ जैसी कई अन्य फिल्मों में भी काम किया है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button