सीरिया में अमेरिकी बेस पर 2 हमलों की इराकी शिया मिलिशिया ने ली जिम्‍मेदारी


बगदाद, 9 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट और ड्रोन हमलों की इराकी शिया मिलिशिया ने जिम्मेदारी ली है।

खुद को इराक में इस्लामिक प्रतिरोध कहने वाले ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया के लिए एक निकाय ने ने दो अलग-अलग ऑनलाइन बयानों में दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने पूर्वोत्तर सीरिया में अल शादादी में अमेरिकी बेस की ओर खतरनाक ड्रोन और रॉकेट लॉन्च किए थे और रॉकेटों ने अपने लक्ष्य पर हमला किया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बुधवार को पुष्टि की कि अल शादादी बेस पर दो बार हमला किया गया और अमेरिकी विमान भेदी हथियारों ने एक हमले में दो ड्रोन मार गिराए।

हालांकि अभी तक हताहतों की संख्या की सूचना नहीं मिली है, लेकिन माना जाता है कि ये हमले गाजा में चल रहे संघर्ष के बीच अमेरिकी बलों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ए‍क हिस्सा है।

इसमें कहा गया है कि यह घटना 19 अक्टूबर के बाद से सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर 26वां रिकॉर्डेड हमला है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button