ईरान के सर्वोच्च नेता ने तेहरान में हमास के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात


तेहरान, 8 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने शनिवार को यहां हमास के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने गाजा के घटनाक्रम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

खामेनेई की वेबसाइट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ईरानी नेता ने हमास के शूरा परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद दरवेश, हमास के कार्यकारी नेता खलील अल-हय्या और पश्चिमी तट में हमास के नेता जहीर जबरीन सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की।

खामेनेई ने पिछले महीने गाजा में हमास और इज़राइल के बीच हुए युद्ध विराम समझौते को एक बड़ी उपलब्धि बताया और मुस्लिम दुनिया और अन्‍य लोगों से गाजा के लोगों के दर्द और पीड़ा को कम करने में मदद करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि ईरानियों को फिलिस्तीन की रक्षा करने और फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने में कोई संदेह नहीं है, उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन का मुद्दा हमारे लिए एक मुख्य मुद्दा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई ने ईरान के खिलाफ अमेरिकी धमकियों को भी खारिज करते हुए कहा कि इनका ईरानी लोगों की मानसिकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बयान के अनुसार, हमास के अधिकारियों ने खामेनेई को गाजा और पश्चिमी तट की ताजा स्थिति और अपनी सफलताओं के बारे में जानकारी दी और ईरान और उसके लोगों की उनके निरंतर समर्थन के लिए प्रशंसा की।

तेहरान की यात्रा हमास प्रतिनिधिमंडल के क्षेत्रीय दौरे का तीसरा चरण है, इससे पहले मिस्र और तुर्की की यात्रा हो चुकी है।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी


Show More
Back to top button