ईरानी और लेबनानी विदेश मंत्री ने इजरायल से युद्धविराम समझौते को लेकर चर्चा की


तेहरान, 29 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और उनके लेबनानी समकक्ष अब्दुल्ला बौ हबीब ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम के बाद लेबनान की नवीनतम स्थिति पर चर्चा की।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गुरुवार को फोन पर बातचीत में अराघची ने युद्ध विराम के फैसले का स्वागत किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह लेबनानी लोगों के प्रतिरोध, युद्ध के मैदान पर प्रतिरोध सेनानियों के संघर्ष और लेबनानी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के माध्यम से हासिल किया गया है।

उन्होंने लेबनान की सरकार, लोगों और सेना के साथ-साथ उनके प्रतिरोध के लिए ईरान के अटूट समर्थन की भी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि लेबनान को गंभीरता से सतर्क रहना चाहिए क्योंकि युद्ध विराम नाजुक हो सकता है।

अपनी ओर से बौ हबीब ने बुधवार की सुबह से युद्ध विराम के लागू होने के बाद लेबनान की नवीनतम स्थिति के बारे में अराघची को जानकारी दी। उन्होंने लेबनान के लिए ईरान के निरंतर समर्थन की भी प्रशंसा की।

इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम पर सहमति के बाद दक्षिणी लेबनान का माहौल शांत बना हुआ है।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर


Show More
Back to top button