ईरान ने तेहरान विरोधी आरोपों पर जर्मन राजदूत को किया तलब


तेहरान, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। एक जर्मन अदालत में तेहरान के खिलाफ लगाए गए “निराधार आरोप” पर ईरानी विदेश मंत्रालय ने जर्मन राजदूत हंस-उडो मुजेल को तलब किया है।

आईआरएनए की रिपोर्ट के अनुसार ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”ईरान के विदेश मंत्रालय में पश्चिमी यूरोप के महानिदेशक माजिद नीली अहमदाबादी ने भी जर्मनी में एक उपासनागृह पर आगजनी की कथित साजिश को लेकर बर्लिन में ईरानी प्रभारी डी’एफ़ेयर को अस्वीकार्य रूप से बुलाने का विरोध किया।”

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ”बुधवार को उनकी बैठक के दौरान जर्मन दूत को याद दिलाया गया कि सह-अस्तित्व के सिद्धांत को बढ़ावा देने में ईरान का एक बहुत ही शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। इब्राहीम धर्मों का सम्मान करना इस्लाम और ईरानी संस्कृति में एक मूल्यवान दर्जा रखता है।”

मुजेल ने कहा कि वह जल्द ही ईरान के विरोध को बर्लिन तक पहुंचाएंगे।

मंगलवार को एक बयान में, जर्मन विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने कथित आगजनी की साजिश पर ईरानी प्रभारी डी’एफ़ेयर को तलब किया था।

इससे पहले डसेलडोर्फ उच्च क्षेत्रीय न्यायालय ने नवंबर 2022 में पश्चिमी शहर बोचुम में उपासनागृह पर हमले की साजिश रचने के लिए एक जर्मन ईरानी नागरिक को दोषी ठहराया और उसे 33 महीने जेल की सजा सुनाई, यह दावा करते हुए कि साजिश ईरानी राज्य एजेंसियों से जुड़ी थी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button