सीरिया के तटीय क्षेत्रों में भीषण हिंसक झड़पों पर ईरान ने जताई चिंता


तेहरान, 8 मार्च (आईएएनएस)। ईरान ने सीरिया में बढ़ती हिंसा और असुरक्षा पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पिछले 48 घंटों में सीरिया के तटीय क्षेत्रों में भड़की भीषण झड़पों पर तेहरान की यह प्रतिक्रिया आई है जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस्माईल बाघई ने कहा कि ईरान सीरिया के आंतरिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।

बाघई ने सीरिया में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने और सभी सीरियाई समूहों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए हालात बनाने की जरुरत पर बल दिया। उन्होंने इजरायल की आक्रामकता और धमकियों के सामने सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाघई ने कहा कि ईरान सीरिया में असुरक्षा, हिंसा और किसी भी समूह या जनजाति के ‘उत्पीड़ित’ सीरियाई लोगों की हत्या और उन्हें अपंग बनाने का दृढ़ता से विरोध करता है।

बता दें गुरुवार से, तटीय क्षेत्रों में सीरिया की अंतरिम सरकारी सेना और पूर्व सरकार से संबद्ध सशस्त्र विपक्षी समूहों के बीच भीषण झड़पों में करीब 250 लोगों की मौत हो गई है।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि दिसंबर में पिछली सरकार के पतन के बाद से यह झड़पें सबसे घातक घटनाओं में से एक हैं। सैन्यकर्मी, विपक्षी लड़ाके और नागरिकों की जान गई है।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि बंदूकधारियों द्वारा समुद्र तट के किनारे सैन्य बलों, चौकियों और मुख्यालयों पर घात लगाकर हमला किए जाने के बाद झड़पें शुरू हुईं।

मृतकों में सीरिया के रक्षा और आंतरिक मंत्रालयों के 50 सैनिक और अधिकारी और 45 विपक्षी लड़ाके भी शामिल हैं।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button