ईरान और फ्रांस ने भारतीयों को दी 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारत में फ्रांसीसी और ईरानी दूतावास ने भारतवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
फ्रांसीसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी को हार्दिक शुभकामनाएं! 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित होने के बाद, फ्रांस इस वर्ष यूरोपीय संघ के नेताओं की उपस्थिति से बेहद प्रसन्न है, क्योंकि हम शांति और समृद्धि के साझा भविष्य की दिशा में काम कर रहे हैं।
वहीं, भारत में स्थित ईरानी दूतावास ने एक्सपर लिखा कि भारत सरकार और भारत की जनता को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई।
ईरान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों की पुष्टि करता है और पारस्परिक हितों की पूर्ति के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक विस्तारित करने के लिए तत्पर है।
देश 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर शानदार परेड होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगी और इस बार यूरोपीय यूनियन के दो बड़े नेता एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डर लेयेन मुख्य अतिथि होंगे।
वहीं, यूरोपीय काउंसिल (ईसी) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शनिवार को भारत पहुंच चुकी हैं। ईयू नेताओं के इस दौरे को बेहद खास दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। वह यूरोपियन काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा के साथ भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी। यह भारत-ईयू संबंधों में एक अहम पड़ाव होगा।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही दोनों पक्षों के बीच मुक्त व्यापार समझौते का ऐलान हो सकता है। विदेश मंत्रालय ने ईसी अध्यक्ष के भारत पहुंचने की जानकारी दी।
बता दें कि भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच एफटीए को लेकर वार्ता अपने अंतिम चरण में है। उच्च अधिकारियों का कहना है कि एफटीए सभी समझौतों की मां है। इस बीच विदेश मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “भारत-ईयू साझेदारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के अगले चरण की रूपरेखा। यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन का भारत के उनके राजकीय दौरे पर हार्दिक स्वागत। कॉमर्स और इंडस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते, भारत और यूरोपीय यूनियन आपसी भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित पार्टनरशिप शेयर करते हैं।”
–आईएएनएस
एमएस/