आईपीएल 2025 : तीन ओवर में खर्च कर दिए 48 रन, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर उठे सवाल


नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि शमी टीम प्रबंधन और फैंस की उम्मीदों पर पूरे तरह खरे नहीं उतर पाए हैं और उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है।

शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मैच में शमी ने तीन ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च कर दिए। जिस तरह से शमी आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं, इसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि शमी लय में नहीं है और देखना होगा कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उनकी फॉर्म किस तरह की होगी।

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीटी के खिलाफ हैदराबाद का मैच काफी महत्वपूर्ण था। इस मैच में शमी न तो शुरुआती विकेट चटका सके और उनको बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम लगाने में भी सफलता नहीं मिली।

साल 2024 में शमी अपनी एड़ी की चोट की वजह से सीजन से बाहर थे। इस सीजन में शमी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने नौ मैचों में 56.17 की औसत और 11.23 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट लिए हैं।

आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि शमी का खराब प्रदर्शन अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी जारी रहा। जहां उन्होंने तीन ओवर में 48 रन लुटाए। यह टूर्नामेंट ऐसा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी सम्मान नहीं दिया जाएगा और अभी मैं शमी के साथ वहीं देख रहा हूं।

चोपड़ा ने कहा कि शमी इस स्तर के गेंदबाज हैं जिनकी गेंदों पर आसानी से छक्का नहीं लगाया जा सकता है। आप उनकी गेंदों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ड्राइव लगाकर चौका लगा सकते हैं, कट कर सकते हैं। वो अक्सर आपको ऐसे मौके नहीं देते हैं जहां आप उनकी गेंदों पर छक्का लगा दें। आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। इस सीरीज से नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत भी होगी। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, और आईपीएल 2025 में शमी का खराब प्रदर्शन इस बात को लेकर चिंता पैदा करता है कि आगामी सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

चोपड़ा ने शमी की फिटनेस पर भी सवाल उठाया और कहा कि सभी ने उनकी गेंदबाजी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिस किया था। वहां बुमराह अकेले थे लेकिन अब इंग्लैंड के दौरे पर शमी होंगे। तब यह देखना होगा कि शमी कैसी गेंदबाजी करेंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button