आईपीएल 2025 : हार्दिक का पंजा और सूर्या के अर्द्धशतक के बावजूद मुंबई इंडियन 12 रनों से हारी


लखनऊ, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। मिचेल मार्श और एडम मारक्रम की ताबड़तोड़ अर्धशतक की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 12 रनों से मात दी। वहीं, मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन और सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक भी मुंबई को जीत नहीं दिला सका। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 203 रनों का पहाड़ खड़ा किया और फिर मुंबई के बल्लेबाजों को 191 रनों पर रोककर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 2.2 ओवर में 17 रनों के अंदर अपने दो विकेट खो दिए। इसके बाद, तीसरे और चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर (46) और सूर्यकुमार यादव (67) की तेजतर्रार पारी ने टीम को मैच में वापस लाया। वहीं, अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद 28 (16) रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 20 ओवर में 191/5 ही बना सकी।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सलामी जोड़ी मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हार्दिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट झटके। लेकिन अच्छी शुरुआत के दम पर लखनऊ ने अंत में 200 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि, यह किसी भी आईपीएल कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।

मार्श और मारक्रम ने लखनऊ को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक एक भी विकेट नहीं जाने दिया। लेकिन युवा स्पिनर विग्‍नेश पुथुर ने कमाल दिखाया और मार्श को 60 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हार्दिक पांड्या की धीमी गेंद पूरे मैच में छाई रही, जिसकी वजह से वह एक पारी में पांच विकेट भी ले पाए। पंत आज भी फेल रहे और पवेलियन पहुंचकर निराश दिखे। अंत में मिलर ने थोड़ा गेम बदला और टीम को 200 के पार पहुंचाया, एक ऐसा स्कोर जो इकाना की पिच पर कम देखा जाता है।

मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। मार्श के समय धीमे रहे मारक्रम ने बाद में गति पकड़ी और 38 गेंदों पर 53 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए। निकोलस पूरन मात्र छह गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर हार्दिक का शिकार बने।

आयुष बदौनी ने 19 गेंदों में चार चौकों के सहारे 30 और डेविड मिलर ने 14 गेंदों में तीन चौकों तथा एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर लखनऊ को 200 के पार पहुंचाया।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button