आईपीएल 2025 : गिल की फिफ्टी से गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार


हैदराबाद, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, हैदराबाद की यह सीजन की लगातार चौथी हार रही। मुकाबला हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आठ रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक शर्मा (18) और ईशान किशन (17) भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, नितीश रेड्डी ने 34 गेंदों में 31 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन (27 रन, 19 गेंद) के साथ 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन टीम की स्कोरिंग धीमी रही।

अंत में अनिकेत (18) ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट झटके और हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

गुजरात ने 20 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 153 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी उतनी खास नहीं रही। टीम ने 15 रन पर ही साई सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन वह अनिकेत के शानदार कैच का शिकार बन गए।

कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर टीम के लिए शानदार पारी खेली और 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए। उनके साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने केवल 16 गेंदों में नाबाद 36 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने मिलकर 16.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाई, बल्कि प्लेऑफ की दौड़ में भी खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है। वहीं, हैदराबाद की टीम लगातार हारों से जूझ रही है और अब उनके लिए आगे की राह और मुश्किल होती जा रही है।

–आईएएनएस

डीएससी/एकेजे


Show More
Back to top button