आईपीएल 2025 की नीलामी रियाद में होने की संभावना : सूत्र


नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस महीने के अंत में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होने की संभावना है। आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस को ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन नहीं किया है जिन पर नीलामी में मोटा पैसा बरसने की उम्मीद की जा रही है।

सूत्र ने कहा, “अधिकारी वहां वेन्यू और तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए गए हैं और इसकी घोषणा बहुत जल्द की जाएगी।”

सभी 10 फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 के लिए अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है। अब सबका ध्यान नवंबर के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन पर है।

मेगा ऑक्शन में प्रत्येक टीम के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये की कुल सीमा उपलब्ध थी, जिसके तहत फ्रेंचाइजी को अधिकतम छह खिलाड़ियों (रिटेंशन/राइट टू मैच) को रिटेन करने की अनुमति थी। इसमें, अधिकतम पांच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हो सकते थे।

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प चुना है।

पांच टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद – ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने क्रमशः चार, तीन और दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन खिलाड़ियों की रकम घटाने के बाद 110.5 करोड़ रुपये के साथ, पंजाब किंग्स के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा होगा।

आईपीएल ऑक्शन को विदेश में आयोजित करने का निर्णय एक बार फिर इसकी बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय अपील को दर्शाता है। रियाद को ऑक्शन वेन्यू के रूप में चुनना हैरान जरूर करता है, लेकिन इससे वैश्विक स्तर पर आईपीएल की पहुंच भी उजागर होती है।

इस बार ऑक्शन काफी सुर्खियों में है, क्योंकि कई टीमों ने अपने कप्तान ही रिटने नहीं किए और वे सभी नाम अब मेगा नीलामी में शामिल होंगे।

–आईएएनएस

एएमजे/एकेजे


Show More
Back to top button