देहरादून में कुट्टू आटा खाने से बीमार लोगों की जांच सहारनपुर पहुंची


सहारनपुर, 31 मार्च (आईएनएस)। देहरादून में जहरीले कुट्टू के आटे से सैकड़ों लोगों के बीमार होने के बाद बाद सहारनपुर में खाद्य विभाग द्वारा छापेमारी जारी है। देहरादून पुलिस ने सहारनपुर पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार हो गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि यह आटा सहारनपुर के एक सप्लायर के द्वारा सप्लाई किया गया था।

सहारनपुर जिलाधिकारी ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया और खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एसडीएम की टीम गठित की। इस टीम ने जल्द ही उस सप्लायर के यहां छापेमारी की, जहां से यह आटा सप्लाई किया गया था। स्टॉक को सील कर दिया गया और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, सप्लाई चेन के माध्यम से सहारनपुर के विभिन्न दुकानों पर भी जांच की जा रही है, जहां यह आटा पहुंचा था।

सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि 31 मार्च को सुबह देहरादून पुलिस के जरिए सूचना मिली थी कि कुट्टू का आटा खाने से कुछ लोग बीमार हो गए हैं और इसकी सप्लाई सहारनपुर के एक सप्लायर द्वारा की गई थी। इस सूचना के आधार पर, खाद्य विभाग और एसडीएम की टीम को जांच के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि जिस स्थान से आटा सप्लाई हुआ था, वहां का स्टॉक जब्त कर लिया गया और उसकी सैंपलिंग जांच के लिए भेजी जा रही है। इसके साथ ही सहारनपुर के विभिन्न हिस्सों में पांच से छह जगहों पर जांच टीमों को भेजा गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अन्य दुकानों पर भी इस प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं हुई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी दुकान या सप्लायर के पास कोई भी गड़बड़ी या आटे में मिलावट पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और जांच में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी।

बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए, जिससे हड़कंप मच गया था। यह घटना नवरात्रि के पहले दिन हुई, जब व्रत रखने वाले लोग कुट्टू का आटा खा रहे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मामले का संज्ञान लिया और बीमार लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कुट्टू के आटे को सप्लाई करने वाली फर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

शुरुआत में पता चला कि यह खराब आटा सहारनपुर की एक फर्म, सहाय ट्रेडर्स से आया था। इसके बाद उत्तराखंड और सहारनपुर की खाद्य विभाग की टीमों ने इस फर्म की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। सहारनपुर के मोरगंज और दाल मंडी के इलाकों में कई व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई और कुट्टू के आटे के सैंपल जब्त किए गए। सीएम धामी ने यह भी कहा कि मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी


Show More
Back to top button