बीसीबी: निदेशक मोखलेसुर रहमान के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू


ढाका, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत में आने की अनुमति नहीं देकर चर्चा में आया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना भी कर रहा है। ऑडिट कमिटी के चेयरमैन मोखलेसुर रहमान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिसकी जांच शुरू हो गई है।

बीसीबी की इंटीग्रिटी यूनिट ने बोर्ड के निदेशक मोखलेसुर रहमान के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक रहमान ने अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है।

बीसीबी की इंटीग्रिटी यूनिट को आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के पूर्व हेड एलेक्स मार्शल लीड कर रहे हैं, जिनके पास पहले से ही बोर्ड द्वारा बनाई गई एक स्वतंत्र कमिटी की 900 पेज की रिपोर्ट है, जिसमें पिछले बीपीएल सीजन में भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में बताया गया है। रहमान 6 अक्टूबर को हुए चुनावों से बीसीबी में निदेशक बने थे। आरोपों के बाद, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

रहमान इस महीने मुश्किल में पड़ने वाले दूसरे बीसीबी निदेशक हैं। बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने 15 दिसंबर को बीपीएल मैचों का बहिष्कार किया था, जब एम नजमुल इस्लाम ने सोशल मीडिया और एक प्रेस ब्रीफिंग में उनके बारे में गलत कमेंट किए थे। रहमान के खिलाफ जांच ऐसे समय में हो रही है जब बांग्लादेश और आईसीसी के बीच 2026 टी20 विश्व कप को लेकर विवाद चल रहा है।

बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हुई हिंसा के बाद भारत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में शामिल किए जाने का भारी विरोध हुआ था। बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने रहमान को आईपीएल 2026 के अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया और आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने या फिर आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने की मांग की। आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग को खारिज कर दिया। बांग्लादेश सरकार की सलाह पर बीसीबी ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का फैसला किया है। आईसीसी बांग्लादेश की जगह अब स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल कर सकती है।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button