चीनी मुद्रा आरएमबी की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता बढ़ी


बीजिंग, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल के वर्षों में चीन आरएमबी के सीमा पार उपयोग के लिए संस्थागत व्यवस्था और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में सुधार कर रहा है। चीन ने वित्तीय बाजार का दोतरफा खुलापन बढ़ाया, जिससे देशी-विदेशी संस्थाओं के लिए आरएमबी के प्रयोग में बेहतर नीतिगत वातावरण तैयार हुआ। आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीय उपयोग के विभिन्न सूचकांक सतत रूप से उन्नत हो रहे हैं।

आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण की प्रक्रिया में बहुपक्षीय विकास बैंक और व्यापक विदेशी पूंजी वाली संस्थाओं की सहायता अनिवार्य है। संबंधित व्यवसाय के बढ़ने के चलते बहुत सारे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठनों ने आरएमबी वित्तपोषण का चुनाव किया।

एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) के कोषाध्यक्ष नॉर्डली ने कहा कि चीन में एआईआईबी के बॉन्ड जारी करने की सीमा मुख्य रूप से 3 साल और 5 साल की अवधि में केंद्रित है। चीन सरकार ने अति-दीर्घकालिक विशेष सरकारी बॉन्ड जारी किया। इसकी अवधि 30 वर्ष या उससे भी अधिक है। इससे चीन के बॉन्ड बाजार की अवधि संरचना को विविध बनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय निवेशक यह देखने पर उत्सुक हैं।

नॉर्डली ने कहा कि विदेशी निवेशकों की आरएमबी बॉन्ड बाजार में भाग लेने में रुचि बढ़ रही है। चीन दुनिया का दूसरा बड़ा बॉन्ड बाजार बन गया है। इसका विशाल आकार है और प्रचुर तरलता भी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button