भिवानी, 25 मई (आईएएनएस)। दुनिया भर में भारत का मान और बेटियों का गौरव बढ़ाने वाली अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर नीतू और साक्षी ने भिवानी स्थित धनाना गांव में पहली बार मतदान किया। वोटिंग के दौरान दोनों ने लोगों से मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की अपील की। पहली बार मतदान करने पर दोनों बेटियों के चेहरे पर खुशी देखी गई।
वोट डालने के बाद साक्षी ने कहा कि मैंने आज अपना पहला वोट डाला है। मैं सभी देशवासियों से भी कहना चाहती हूं कि अपना कीमती वोट जरूर करें और अपना प्रतिनिधि चुनें। पसंद के उम्मीदवार को चुनें, पसंद की सरकार बनाएं।
नीतू ने कहा कि मैंने अपना पहला वोट डाला है और सभी लोगों से यह अपील करती हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लें। देश की मजबूती के लिए अपने मत का सही उपयोग करें, घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।
बता दें, नीतू कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन रही हैं, तो वहीं साक्षी तीन बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। देश की इन दोनों बेटियों ने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस छठे चरण में हरियाणा की सभी दस सीट, बिहार की आठ सीट, झारखंड की चार सीट, ओडिशा की छह सीट, उत्तर प्रदेश की 14 सीट, पश्चिम बंगाल की आठ सीट, केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सभी सात सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है।
–आईएएनएस
पीएसके/एसकेपी