संस्थानिक लीग : जीएनसीटी ने मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग अर्बन को रौंदा


नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। डीएसए इंस्टिट्यूशनल फुटबाल लीग में आज यहां विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए मैचों में जीएनसीटी (दिल्ली सरकार) ने मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन को 11-0 से रौंद दिया, जोकि अब तक की सबसे बड़ी जीत है l दिन के पहले मैच में ईएसआईसी ने रिजर्व बैंक पर 6-0 की जीत दर्ज की l

जीएनसीटी की जीत का हीरो संजय रहा जिसने हैट्रिक जमाई l अखिल और रोहित ने दो-दो गोल किए l मोहित, लक्ष्य, एरिक औऱ अभिनव ने एक-एक गोल बांटे l ईएसआईसी के लिए धीरज कुमार ने दो, प्रवीण रावत, पुष्पेंद्र कुंडू, सुमित रावत औऱ शिखर खन्ना ने एक-एक गोल बांटे l दोनों ही मैचों में पराजित टीमें अपने कुछ नियमित खिलाड़ियों के बिना उतरी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा l

मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन की बड़ी हार का कारण उसके नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी रही l आठ खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी टीम 70 मिनट के निर्धारित खेल की बजाय 44 मिनट ही मैदान में रही l पराजित टीम के अनुरोध पर रेफरी ने लम्बी सीटी बजाकर मैच समाप्त कर दिया l रेफरी की रिपोर्ट पर आयोजन समिति ने मामले को गंभीरता से लिया है और इसे खेल बिगाड़ने जैसा माना है।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button