सांस्थानिक लीग : डीडीए की रोमांचक जीत


नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। बीते कल के सितारे खिलाड़ियों से सजी दिल्ली ऑडिट औऱ भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के मध्य खेला गया सांस्थानिक फुटबाल लीग का उद्घाटन मैच गोल शून्य बराबरी पर समाप्त हुआ l

विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने आकाश बिष्ट और विवेक के गोलों से डीटीसी पर 2-0 की जीत दर्ज की l पूर्व फुटबॉलर और कोच अनादी बरुआ ने लीग का उद्घाटन किया l इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष लियाकत अली, उपाध्यक्ष रिजवान उल हक, पूर्व पदाधिकारी मगन सिंह पटवाल, हेमचंद और स्टेडियम मैनेजर शिवलोचन प्रसाद उपस्थित थे l

आज खेले गए मैचों में गोल्डी, सुशील, विक्रमजीत, माइकल राज ,राजू बिष्ट आदि पूर्व खिलाड़ी धीमी रफ्तार के साथ एक्शन में नजर आए l पिछले कई सालों से विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों की भर्ती नहीं हो पाई है l ऐसे में मजबूरन वेटरन खिलाड़ियों को मैदान में उतरना पड़ रहा है l

वीरवार 27 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे l

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button