घायलों को दक्षिणी गाजा में स्थानांतरित किया जाएगा : स्वास्थ्य मंत्रालय


तेल अवीव, 3 नवंबर (आईएएनएस)। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वे घायलों को गाजा से एंबुलेंस के काफिले में अल-रशीद सड़क, अल-शाहेली के रास्ते दक्षिणी गाजा ले जाएंगे।

मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, “हमने रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) से काफिले के साथ चलने का अनुरोध किया है।”

मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना घायलों को मिस्र के अस्पताल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रही थी, इसलिए उन्होंने आईसीआरसी में याचिका दायर की थी। लेकिन, यह असहाय है क्योंकि इजरायली सेना ने उन्हें मिस्र में अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी है।

इसमें कहा गया है कि इजरायली आक्रामकता के कारण घायलों को उत्तरी गाजा से बाहर स्थानांतरित करना पड़ा।

बयान में कहा गया, “घायलों की जान बचाने की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर, जिसकी गारंटी अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और चौथा जिनेवा कन्वेंशन देता है, हम सभी पर जिम्मेदारियां डालते हैं।”

इसमें कहा गया है कि यदि एम्बुलेंस का काफिला दक्षिणी गाजा की ओर बढ़ता है तो यह उन एम्बुलेंस की वापसी के साथ मेल खाएगा, जिन्हें दक्षिणी गाजा में हिरासत में लिया गया है, जो उन्हें और अन्य सभी मानवीय दल को निशाना बनाने वाले इजरायली कब्जे के परिणामस्वरूप आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

–आईएएनएस

एबीएम


Show More
Back to top button