जापान में तेजी से बढ़ रहे हैं इन्फ्लूएंजा के मामले


टोक्यो, 9 नवंबर (आईएएनएस)। जापान के सभी इलाकों में इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इससे यह बीमारी राष्ट्रीय स्तर पर प्रकोप के चरण में प्रवेश कर गई है।

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 नवंबर को समाप्त सप्ताह में लगभग 5,000 चिकित्सा संस्थानों ने कुल 5,127 इन्फ्लूएंजा मामलों की सूचना दी, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 829 ज्यादा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में मरीजों की औसत संख्या 1.04 तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रव्यापी फ्लू सीजन की शुरुआत की घोषणा करने की सीमा को पार कर गई है।

ओकिनावा में सबसे अधिक फ्लू के मामले सामने आए हैं। वहां प्रत्‍येक चिकित्सा संस्थान में 10.64 मामले हैं। इसके बाद शिज़ुओका (2.09), चिबा (2.00), ओइता (1.66) और फुकुई (1.62) का स्थान रहा।

इन्फ्लूएंजा के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों ने जनता से बुनियादी निवारक उपायों को अपनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से बार-बार हाथ धोने, उचित मास्क का उपयोग करने और विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले समूहों के लिए टीकाकरण पर विचार करने को कहा है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button