बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में घुसपैठियों को संरक्षण मिला : शाजिया इल्मी


नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने पीएम मोदी के घुसपैठ को लेकर दिए बयान पर समर्थन करते हुए कहा कि किसी से यह बात नहीं छिपी है कि ममता बनर्जी की सरकार में प्रदेश के अंदर घुसपैठियों को संरक्षण मिला।

नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में शाजिया इल्मी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बयान राजनीतिक नहीं है, यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक बहुत गंभीर चेतावनी है। यह खतरे का संकेत है। आप पश्चिम बंगाल को देखें, तो घुसपैठ का पूरा मुद्दा पूरी तरह से वोट बैंक इंडस्ट्री में बदल गया है। घुसपैठ से भारत के मुसलमानों को भी दिक्कत है। चाहे फर्जी आधार कार्ड बनाने की बात हो, पश्चिम बंगाल में टीएमसी के संरक्षण से घुसपैठियों को बढ़ावा मिला। पीएम मोदी ने सही कहा है कि घुसपैठियों को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने जेनजी का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ विदेशी ताकतें हैं और देश के अंदर भी विपक्ष है, जो लगातार जेनजी को भड़काने और उकसाने की कोशिश कर रहा है, ताकि उन्हें सड़कों पर उतारा जा सके। वे न सिर्फ उन्हें भड़का रहे हैं, बल्कि एक तरह से बांग्लादेश और नेपाल के उदाहरण भी दे रहे हैं। भारत के जेनजी को स्टार्टअप और बेहतर अर्थव्यवस्था पर बात करनी चाहिए। विपक्ष चाहता है कि जेनजी सरकार के खिलाफ बोले, लेकिन जेनजी बेहतर इकोनॉमी के साथ खड़ा है, अफवाहों के साथ नहीं। जब तक विपक्ष जीतता है, तब तक लोकतंत्र ठीक है, हारते हैं तो जेनजी को भड़काया जाता है।

शाजिया ने कहा कि विपक्ष क्या चाहता है कि हमारे देश में नेपाल-बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएं।

मशहूर संगीतकार एआर रहमान का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं। देश और दुनिया में उनका नाम है। अगर वे किसी बात पर यकीन कर रहे हैं, तो यह चिंता का विषय है। रहमान को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। जब वे कम्युनल वाली बात करते हैं, तो यह ठीक नहीं है। संगीत के वे बादशाह हैं, उन्हें अपने देश और देश की जनता पर यकीन करना चाहिए।

बीएमसी चुनाव समेत महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भाजपा की जीत पर उद्धव ठाकरे ने वोट कटवाने और गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं। उद्धव ठाकरे के इन आरोपों पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने पलटवार किया और कहा कि मुंबई ने परिवारवाद को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मंदिर तोड़े जाने पर दिए बयान पर कहा कि यकीन नहीं आ रहा है कि वे ऐसा बयान दे रहे हैं। उनके हौसले पस्त हैं, इसीलिए वे भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि मंदिर तोड़ रहे हैं। अखिलेश यादव बताएं कि कावड़ियों पर लाठियां और राम भक्तों पर गोलियां किसकी सरकार में चलाई गईं।

–आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम


Show More
Back to top button