इंडोनेशिया : माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी में विस्फोट, विमानों के लिए चेतावनी जारी

जकार्ता, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित माउंट लेवोटोबी में बुधवार को ज्वालामुखी विस्फोट हो गया। इसके बाद उड़ानों के लिए चेतावनी और सुरक्षा संबंधी सलाह जारी कर दी गई है। ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र (जियोलॉजिकल डिजास्टर मिटिगेशन सेंटर) ने यह जानकारी दी।
विस्फोट से आकाश में 3,500 मीटर तक राख फैल गई। आसमान में घने भूरे बादल बन गए।
ज्वालामुखीय राख से उत्पन्न होने वाले जोखिम को कम करने के लिए, विमानन के लिए ज्वालामुखी वेधशाला नोटिस ऑरेंज स्तर पर जारी किया गया है, जो दूसरी सबसे बड़ी चेतावनी है। इसमें माउंट लेवोटोबी के आसपास के क्षेत्र में विमानों को 5,000 मीटर से नीचे उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाया गया है। चेतावनी में कहा गया है कि विमानों को ज्वालामुखीय राख से सावधान रहना चाहिए। राख उड़ानों को बाधित कर सकती है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ज्वालामुखी की ढलान पर रहने वाले निवासियों को ज्वालामुखीय पदार्थों के जोखिम से बचाने के लिए सुरक्षा सलाह जारी किया गया है। निवासियों, पर्यटकों और आगंतुकों को ज्वालामुखी से छह किमी के दायरे में किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है।
ज्वालामुखी के पास रहने वाले समुदायों को ज्वालामुखी से निकलने वाले लावा से सावधान रहने के लिए कहा गया है।
जिन निवासियों के घर ज्वालामुखीय राख के फैलाव के दायरे में हैं, उन्हें श्वसन तंत्र के खतरों से बचने के लिए फेस मास्क या नाक-मुंह को ढक कर रखने की सलाह दी गई है।
पिछले महीने, ज्वालामुखी विज्ञान और भूवैज्ञानिक आपदा न्यूनीकरण केंद्र ने माउंट लेवोटो बी के विस्फोट के बाद अलर्ट की स्थिति को उच्चतम स्तर तक बढ़ा दिया था।
20 मार्च की मध्यरात्रि से पहले विस्फोट से 8,000 मीटर तक की ऊंचाई तक राख का एक स्तंभ निकला।
बता दें कि 1,584 मीटर ऊंचा माउंट लेवोटोबी इंडोनेशिया के 127 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी