भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में चार महीने के निचले स्तर पर

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में चार महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 4.87 फीसदी पर आ गई। सितंबर में मुद्रास्फीति दर 5.02 फीसदी थी।

मुद्रास्फीति का गिरता स्तर आरबीआई के 4 प्रतिशत लक्ष्य के अब काफी करीब पहुंच रहा है, जिससे विकास को गति देने के लिए ब्याज दरों में कटौती संभव हो सकेगी।

खाद्य मुद्रास्फीति, जो कुल कंज्यूमर प्राइस बास्केट का लगभग आधा हिस्सा है, अक्टूबर में 6.61 प्रतिशत थी। इससे पहले सितंबर में संशोधित 6.62 प्रतिशत थी।

महीने के दौरान खाद्य तेल की कीमतों में भारी गिरावट जारी रही। हालांकि, दालों और मसालों की कीमतें क्रमशः 18.79 और 22.76 प्रतिशत बढ़ीं।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine