भारत का खनिज उत्पादन 2024-25 में ऑल-टाइम हाई पर रहा

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। खान मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में लौह अयस्क, मैंगनीज अयस्क, बॉक्साइट और सीसा जैसे प्रमुख खनिजों का उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद भी वित्त वर्ष 2024-25 में ऑल-टाइम हाई पर रहा है।
मूल्य के हिसाब से कुल खनिज उत्पादन में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले लौह अयस्क का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 289 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हो गया, इसमें पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के रिकॉर्ड उत्पादन 277 एमएमटी से 4.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
वित्त वर्ष 2024-25 में मैंगनीज अयस्क का उत्पादन 3.8 एमएमटी रहा है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड किए गए 3.4 एमएमटी उत्पादन से 11.8 प्रतिशत अधिक है।
बॉक्साइट का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 में 2.9 प्रतिशत बढ़कर 24.7 एमएमटी हो गया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 24 एमएमटी था। इसी अवधि के दौरान, सीसा का उत्पादन 3.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 381 हजार टन (टीएचटी) से बढ़कर 393 टीएचटी हो गया।
अलौह धातु क्षेत्र में वित्त वर्ष 2024-25 में प्राइमरी एल्युमीनियम उत्पादन ने वित्त वर्ष 2023-24 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। प्राइमरी एल्युमीनियम उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में 41.6 लाख टन (एलटी) से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 42 एलटी हो गया। इसके अलावा, प्रोसेस्ड कॉपर के उत्पादन में 12.6 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 5.09 एलटी से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 5.73 एलटी हो गई।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक है, जो प्रोसेस्ड कॉपर के शीर्ष-10 उत्पादकों में से एक है और दुनिया में चौथा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है। चालू वित्त वर्ष में लौह अयस्क के उत्पादन में निरंतर वृद्धि स्टील की मजबूत मांग को दर्शाती है जो इन मेटल के लिए प्रमुख यूजर इंडस्ट्री है।
बयान में कहा गया है कि एल्युमीनियम और कॉपर में वृद्धि ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निर्माण, ऑटोमोटिव और मशीनरी जैसे यूजर इंडस्ट्री में निरंतर मजबूत आर्थिक गतिविधि की ओर इशारा करती है।
–आईएएनएस
एबीएस/