भारत का दीर्घकालिक विकास बरकरार, इक्विटी बाजार आकर्षक बने हुए हैं : मॉर्गन स्टेनली


नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी निवेश बैंक मॉर्गन स्टेनली की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय इक्विटी परिदृश्य आकर्षक बना हुआ है। आने वाले दशकों में देश वैश्विक उत्पादन में हिस्सेदारी बढ़ा सकता है, जिसे मजबूत जनसंख्या वृद्धि, एक कार्यशील लोकतंत्र, मैक्रो स्थिरता से प्रभावित नीति, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, एक उभरता हुआ उद्यमी वर्ग और बेहतर होते सामाजिक परिणाम जैसे मजबूत आधारभूत कारकों से समर्थन मिलेगा।

मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि भारत दुनिया का सबसे अधिक मांग वाला उपभोक्ता बाजार होगा। देश एक बड़े एनर्जी ट्रांजिशन से गुजरेगा, जीडीपी में क्रेडिट की हिस्सेदारी बढ़ेगी और मैन्युफैक्चरिंग की भी जीडीपी में हिस्सेदारी बढ़ सकती है।

रिपोर्ट में बताया गया है, “हाल के सप्ताहों में हाई-फ्रिक्वेंसी इंडीकेटर मिश्रित थे, लेकिन कुछ महीने पहले की तुलना में स्पष्ट रूप से बेहतर हैं। हमें उम्मीद है कि सेवा निर्यात में सुधार के साथ राजकोषीय और मौद्रिक नीति समर्थन पर 2024 की दूसरी छमाही की मंदी के बाद विकास ठीक हो जाएगा। हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी 6.3 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025-26 में 6.5 प्रतिशत रहेगी।”

वृहद अर्थव्यवस्था की स्थिरता बरकरार रहने की उम्मीद है, जिससे नीति निर्माताओं को लचीलापन मिलेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है, “कंपनियों के राजस्व उम्मीद से बेहतर हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि देश में तुलनात्मक राजस्व वृद्धि अधिक रूढ़िवादी पूर्वानुमानों के आधार पर भी बढ़ रही है। इस बीच कोविड महामारी के बाद से वैल्यूएशन सबसे आकर्षक हैं।”

अमेरिकी कंपनी ने कहा है, “भारतीय शेयर बाजार में तुलनात्मक रूप से उथल-पुथल कम है जो इसे अनिश्चित वैश्विक इक्विटी परिदृश्य में एक आदर्श बाजार बनाता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बाजार की धारणा के संकेतक मजबूत खरीद को समर्थन दे रहे हैं।”

मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कोविड महामारी के बाद कुछ बड़ी कंपनियों या मैक्रो फैक्टर्स द्वारा संचालित होने वाले बाजार के विपरीत, इसके “स्टॉक पिकर” का बाजार होने की संभावना है।

उसने कहा, “बुनियादी बातों में संभावित सकारात्मक बदलाव कीमत में नहीं दिख रहा है – हमें उम्मीद है कि भारत 2025 के शेष समय में अपने समकक्ष समूह के मुकाबले रिकवरी कर लेगा।”

रिपोर्ट के अनुसार, चालू तिमाही में आय में उछाल देखने को मिल सकता है। बाजार के सभी समूहों में मूल्यांकन आकर्षक हैं। फाइनेंशल सेक्टर ने बेहतर प्रदर्शन किया है और हमें उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।

–आईएएनएस

एसकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button