मुंबई, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने टैलेंट और मनोरंजन में बेहतर निवेश की बात कही। हाल ही में ट्रिनिटी लैबन कंजर्वेटरी के मानद अध्यक्ष नियुक्त होने वाले रहमान ने शनिवार को कहा कि थिएटर के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है।
लंदन स्थित संस्थान ट्रिनिटी म्यूजिक, म्यूजिक थिएटर और डांस में अपने शानदार काम और कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है।
संगीतकार को पांच साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है। रहमान के काम से दुनिया में कला का प्रभाव और मजबूत होगा।
रहमान ने म्यूजिक थिएटर में अपनी यात्रा पर बात की और साल 2000 में एक महत्वपूर्ण समय को याद कर बताया कि उनकी मुलाकात संगीतकार एंड्रयू लॉयड वेबर से हुई थी।
रहमान ने कहा, “जब मैं संगीत ‘थिएटर के बादशाह’ एंड्रयू लॉयड वेबर से मिला, तो उन्होंने मुझसे सहजता से पूछा, ‘क्या आप संगीत थिएटर की विरासत को आगे ले जा रहे हैं?’ उस समय, मैं पूरी तरह से समझ नहीं पाया था कि उनका क्या मतलब था। लेकिन जब मैंने ब्रॉडवे पर ‘बॉम्बे ड्रीम्स’, इंग्लैंड और कनाडा में ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया, तो मुझे उनके नजरिए की गहराई का पता चला। उनका विचार गंभीर होने के साथ ही दूरदर्शी भी था।”
रहमान का मानना है कि संगीत थिएटर के क्षेत्र में भारत का भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन वह देश में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर देते हैं।
उन्होंने कहा, “यदि हम अपनी प्रतिभा में निवेश करते हैं और सही फॉर्मेट बनाते हैं, तो हम भारत में मनोरंजन की एक नई शैली को विकसित कर सकते हैं। लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता। मुझे इस काम में सरकारी समर्थन, कलाकारों, संगीतकारों के प्रोत्साहन की जरूरत होगी।”
उन्होंने हाल के पश्चिमी देशों के दौरों की सफलता के बारे में भी बात की और कहा, “पश्चिमी कलाकारों ने हाल के दौरों पर अरबों कमाए हैं। लोग वास्तविक प्रदर्शन का अनुभव करना चाहते हैं।
“ट्रिनिटी लैबन के मानद अध्यक्ष नियुक्त होने का सम्मान एकदम सही समय पर मिला है, क्योंकि इससे मुझे भारत में कई प्रोजेक्ट्स शुरू करने का अधिकार मिला है। ट्रिनिटी लैबन में अगले पांच साल म्यूजिक और डांस में ग्लोबल सहयोग के साथ एक नए युग की शुरुआत कर सकते हैं।”
–आईएएनएस
एमटी/एकेजे