विदेश में रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में पांच सबसे बड़ी जीत

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। भारत ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से मात दी। यह विदेशी सरजमीं पर रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही।
आइए, टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रनों के आधार पर भारत की सबसे बड़ी पांच जीत के बारे में जानते हैं।
336 रन बनाम इंग्लैंड: बर्मिंघम में 2-6 जुलाई 2025 के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन ही बना सका। टीम इंडिया ने अगली पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की और इंग्लैंड को उसकी दूसरी पारी में 271 रन पर समेट दिया।
318 रन बनाम वेस्टइंडीज: नॉर्थ साउंड में 22-25 अगस्त 2019 के बीच यह मुकाबला खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने 297 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 222 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी 343/7 के स्कोर पर घोषित की और वेस्टइंडीज को महज 100 रन पर समेटकर मैच जीत लिया।
304 रन बनाम श्रीलंका: गाले में यह मैच 26-29 जुलाई 2017 के बीच खेला गया था। टीम इंडिया ने शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजारा (153) की शानदार पारियों के दम पर 600 रन जड़ दिए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 291 रन पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी 240/3 के स्कोर पर घोषित की और मेजबान टीम को 245 रन पर ऑल आउट कर दिया।
295 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया: 22-25 नवंबर 2024 के बीच यह मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसकी पहली पारी में भारत ने महज 150 रन बनाए। सभी को लग रहा था कि मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है, लेकिन मेजबान टीम की पहली पारी 104 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 487/6 पर घोषित की और ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर कर दिया।
279 रन बनाम इंग्लैंड: यह मैच लीड्स में 19-23 जून 1986 के बीच खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 272 रन बनाए। इसके बाद उसने इंग्लैंड को 102 रन पर समेट दिया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर शानदार लीड थी। उसने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाकर इंग्लैंड को 128 रन पर ऑल आउट किया।
–आईएएनएस
आरएसजी/एएस