भारत का आर्थिक आधार मजबूत, अर्थव्यवस्था की तेज गति जारी रहेगी : इंडस्ट्री लीडर्स


नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की आर्थिक वृद्धि आने वाले समय में मजबूत रहेगी। इसकी वजह अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत होना, सही नीति और स्किल्ड टैलेंट पूल का होना है। यह बयान इंडस्ट्री लीडर्स की ओर से दिया गया।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) की 120वीं वर्षगांठ समारोह के साइडलाइन में आईएएनएस से बात करते हुए इंडस्ट्री लीडर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश की तेज आर्थिक प्रगति की उम्मीद जताई।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने कहा, “अब तक सबकुछ ठीक है। मुझे विश्वास है कि आगे भी अर्थव्यवस्था बढ़ती रहेगी, क्योंकि हमारा आधार मजबूत है।”

सिंघानिया ने आईएएनएस से कहा, “सरकार मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाने और वैश्विक स्तर पर सहयोग के अवसरों की तलाश करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।”

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि भारत ग्लोबल मैप पर एक “स्वीट स्पॉट” बना हुआ है।

जैन ने आईएएनएस से कहा, “महंगाई नियंत्रण में है और बाजार अच्छा लग रहा है। हमारे पास इस क्षेत्र में सबसे स्थिर सरकारों में से एक है। साथ ही पूरी दुनिया का ध्यान अब भारत पर है।”

जैन ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी नेतृत्व सहित वैश्विक नेताओं के बीच मजबूत संबंध व्यापार में प्रगति सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि ग्लोबल ट्रेड पैटर्न में बदलाव का फायदा भारत को मिलेगा।

खेतान एंड कंपनी के सह-संस्थापक और प्रबंध भागीदार, सुमन ज्योति खेतान ने कहा कि मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीतिगत समर्थन के कारण भारत की वृद्धि जारी रहेगी।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, “भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर में पर्याप्त सुधार हो रहा है। साथ ही केंद्रित नीति और उद्यमशीलता प्रतिभा भी है। हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में बदलावों से लाभ उठाने की अच्छी स्थिति में हैं।”

उन्होंने कौशल विकास और इंटर्नशिप कार्यक्रमों की शुरुआत पर सरकार के फोकस का भी स्वागत किया।

खेतान ने कहा, “इनसे उद्योग की जरूरतों और छात्रों के बीच की खाई को पाटने में मदद मिलेगी और एक मजबूत, नौकरी के लिए कार्यबल तैयार होगा।”

–आईएएनएस

एबीएस/एबीएम


Show More
Back to top button