भारतीय टीम जीतेगी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी : राजकुमार शर्मा


नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में गुरुवार से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस टेस्ट के रोमांचक होने की उम्मीद जताई है।

राजकुमार शर्मा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में मुझे रोमांचक क्रिकेट होने की उम्मीद है।”

उन्होंने कहा कि पहले दो टेस्ट में पिच गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के ज्यादा अनुकूल थी। लेकिन लॉर्ड्स में पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार होगी। पिच पर घास होने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं होगा।

शुभमन गिल पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि वह अपने करियर के श्रेष्ठ दौर में हैं। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और फ्रंट से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। भारत ने पहला मैच हारने के बाद गिल की दमदार बल्लेबाजी के दम पर सीरीज में वापसी की है। अन्य खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया सीरीज जीतेगी।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में शामिल अधिकांश खिलाड़ी युवा हैं। रोहित और विराट कोहली के बिना गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए सीरीज में जीत की संभावना बढ़ गई है। भारत हेडिंग्ले में पहला टेस्ट पांच विकेट से जरूर गंवाया था, लेकिन उस टेस्ट में शुरुआती चार दिन तक मैच पर टीम की पकड़ मजबूत थी। कमजोर गेंदबाजी की वजह से टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा। एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 336 रन के बड़े अंतर से मैच जीतकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली।

–आईएएनएस

पीएके/एकेजे


Show More
Back to top button