लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 22,900 स्तर से नीचे


मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, मेटल और रियलिटी सेक्टरों में बिकवाली दर्ज की गई।

सुबह करीब 9.37 बजे, सेंसेक्स 193.10 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,803.76 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 76.95 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,882.55 पर था।

निफ्टी बैंक 145.65 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,113.25 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 91.25 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,758.60 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 22.85 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,390.25 पर था।

जानकारों ने कहा कि ‘ट्रैक ए फॉलिंग वेज’ पैटर्न ने अगस्त और नवंबर के प्रमुख निचले स्तरों को कनेक्ट किया है। हालांकि, हाल के प्राइस एक्शन पर करीब से नजर डालने पर नवंबर और जनवरी के निचले स्तरों को लिंक करते हुए एक और ‘फॉलिंग वेज’ का पता चलता है।

एंजल वन के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड समीत चव्हाण के अनुसार, “आगे की ओर देखें तो 22800-22700 (वेज का लोअर एंड) से लेकर 22600-22500 तक प्रत्येक 100-पॉइंट इंटरवल पर मजबूत सपोर्ट साफ है, जो फरवरी की शुरुआत में हुए रिबाउंड के 127 प्रतिशत रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है।”

इस बीच, सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, जोमैटो, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एचसीएलटेक, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे।

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,546.08 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,114.63 पर और नैस्डैक 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,026.77 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में जकार्ता, सोल, जापान, चीन और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि बैंकॉक लाल निशान में कारोबार कर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 फरवरी को 3,937.83 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेचकर अपनी बिकवाली का सिलसिला जारी रखा। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे, जिन्होंने उसी दिन 4,759.77 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

–आईएएनएस

एसकेटी/एएस


Show More
Back to top button