भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, आरबीआई मौद्रिक नीति समिति के फैसले पर निगाहें


मुंबई, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी के चलते हरे निशान में बंद हुए। निवेशकों की निगाहें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर टिकी हैं। एमपीसी शुक्रवार को रेपो रेट के बारे में फैसला सुनाएगी।

केंद्रीय बैंक द्वारा सीआरआर में कटौती की संभावना के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव भरे सत्रों के बीच बैंकिंग शेयरों में तेजी आई।

सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,956.3 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।

सीआरआर में कटौती की उम्मीद ने बैंकिंग शेयरों को चढ़ा दिया, जिससे बैंक निफ्टी सूचकांक में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। वहीं, पीएसयू बैंकिंग सूचकांक ने अपने निजी क्षेत्र के समकक्ष से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि आरबीआई की मौद्रिक नीति बैठक की घोषणा से पहले निवेशक आशावादी हो गए।

निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 603.40 अंक या 1.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,112.40 पर बंद हुआ। जबकि, निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 170 अंक या 0.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19,173.55 पर बंद हुआ।

जानकारों के अनुसार, दक्षिण कोरिया की स्थिति के कारण एशियाई बाजारों में मिश्रित भावनाओं से उत्पन्न कुछ अस्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार ने सकारात्मक रुख बनाए रखा।

बाजार के जानकारों ने कहा, “व्यापक सूचकांकों ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया। इसके विपरीत, नवंबर के बिक्री परिणामों के मिश्रित रहने से ऑटो स्टॉक प्रभावित हुए। फेड चेयर का आगामी भाषण बाजार की भावनाओं को प्रभावित कर सकता है।”

सेक्टोरल फ्रंट में, निफ्टी पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक और पीएसई हरे निशान में बंद हुए। वहीं, निफ्टी ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, और इंफ्रा लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टीसीएस, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर्स रहे। वहीं, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, मारुति, रिलायंस और आईटीसी टॉप लूजर्स रहे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,383 शेयर हरे निशान और 1,582 शेयर लाल निशान में बंद हुए। जबकि, 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक दे के अनुसार, आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले निवेशकों द्वारा सावधानी बरतने के कारण निफ्टी का पूरा दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा।

उन्होंने कहा, “24,700 से ऊपर का कदम निफ्टी की गति को जारी रख सकता है। इसके विपरीत, 24,350 से नीचे की गिरावट बाजार की धारणा को कमजोर कर सकती है।”

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button