भारतीय निजी बैंकों का आधार मजबूत, एनालिस्ट बुलिश


मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी निवेश फर्म गोल्डमैन सैश ने कहा है कि इस हफ्ते निजी बैंक शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। इसने निवेशकों को खरीदारी करने का अवसर दिया।

वैश्विक निवेश फर्म की ओर से कहा गया कि आधार किसी भी प्रकार के नैरेटिव से ज्यादा जरूरी होता है। इस कारण से हम पीएसयू बैंकों की अपेक्षा निजी बैंकों को चुन रहे हैं।

बैंकिंग शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी और इस कारण बैंक निफ्टी अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज को छूकर तेजी से ऊपर निकल गया था।

एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक में पिछले दो दिनों में 8 प्रतिशत तक की बढ़त हुई है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में बैंक निफ्टी 2,126 अंक या 4.53 प्रतिशत फिसलकर 49,054 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार को बैंक निफ्टी 49,080 के आसपास कारोबार कर रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट, रूपके डे की ओर से कहा गया कि हम बैंक निफ्टी में 47,500 के स्टॉप लॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी की राय दे रहे हैं। बैंक निफ्ट में 47,800 का सपोर्ट लेवल है और 49,500 का एक बड़ा रुकावट का स्तर है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को सकारात्मक कारोबार हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में ही सकारात्मक कारोबार हो रहा है। सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल और गैस, पावर और रियल्टी में भी तेजी है।

–आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी


Show More
Back to top button