भारतीय पुरुष टीटी टीम पहले मैच में चीन से हारकर बाहर


पेरिस, 6 अगस्त (आईएएनएस)। शरत कमल, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम मंगलवार को राउंड 16 में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी टीम से हारकर पेरिस 2024 ओलंपिक से बाहर हो गई। सर्वश्रेष्ठ पांच मुकाबलों वाले मैच में, 14वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन चीन से 0-3 से हार गई।

सबसे पहले, पुरुष युगल मैच में, दुनिया के नंबर 1 एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी वांग चुकिन और पांच बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मा लोंग ने हरमीत और मानव को 3-0 (11-2, 11-3, 11-7) से हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन और दुनिया के 41वें नंबर के भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी शरत कमल ने दुनिया के नंबर 2 एकल खिलाड़ी फैन ज़ेंडॉन्ग के खिलाफ मुकाबले का दूसरा मैच खेला, जिन्होंने पेरिस 2024 में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता था।

शरत ने पहला गेम जीता लेकिन अंततः मुकाबला 1-3 (11-9, 7-11, 7-11, 5-11) से हार गए।

उस मैच में जो भारत का दिन बना सकता था, दुनिया के 59वें नंबर के मानव ने वांग चुकिन के खिलाफ अच्छा खेला, लेकिन चीनी खिलाड़ी का कौशल स्तर बिल्कुल बेजोड़ था, क्योंकि ठक्कर 0-3 (11-9, 11-6, 11-9) से हार गए।

इससे पहले, हरमीत और शरत पुरुष एकल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गए थे। दूसरी ओर, मानव ने केवल टीम स्पर्धा में भाग लिया।

11वीं वरीयता प्राप्त मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की भारतीय महिला टीम ने सोमवार को 16वें राउंड के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त रोमानिया को 3-2 से हरा दिया।

भारतीय तिकड़ी बुधवार को क्वार्टर फाइनल में अमेरिका और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button