इंडियन आइडल: कंटेस्टेंट ने गाया 'ओ मेरी महबूबा' गाना, धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुईं जीनत अमान


मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा का सुनहरा दौर आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। पुराने गाने, उनकी धुनें और उनसे जुड़े कलाकार आज भी दर्शकों की भावनाओं से जुड़े हुए हैं। जब ऐसे ही किसी क्लासिक गीत को नई पीढ़ी की आवाज में सुना जाता है, तो यादों का एक पूरा दौर सामने आ जाता है।

कुछ ऐसा ही सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर देखने को मिला, जहां एक कंटेस्टेंट की आवाज ने न सिर्फ दर्शकों, बल्कि दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को भी भावुक कर दिया।

शो के लेटेस्ट एपिसोड में जीनत अमान स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुई। इस एपिसोड में कंटेस्टेंट तनिष्क शुक्ला ने लोकप्रिय गाना ‘ओ मेरी महबूबा’ पर शानदार परफॉर्म किया। यह गाना हिंदी सिनेमा के क्लासिक सॉन्ग्स में गिना जाता है और आज भी लोगों का पसंदीदा है। जैसे ही तनिष्क ने गाना शुरू किया, पूरा माहौल भावनात्मक हो गया। उनकी आवाज और अंदाज ने सभी को गाने की याद दिला दी। मंच पर बैठे जज और वहां मौजूद दर्शक उस दौर में खोते नजर आए, जिसे हिंदी सिनेमा का गोल्डन एरा कहा जाता है।

तनिष्क की इस परफॉर्मेंस को देख अभिनेत्री जीनत अमान मंच पर भावुक हो गईं। उन्होंने तनिष्क की तारीफ करते हुए कहा कि उसकी आवाज सुनते ही उन्हें धर्मेंद्र जी की याद आ गई। जीनत अमान ने कहा कि गाना सुनते हुए ऐसा लगा जैसे पुराने दिन फिर से लौट आए हों।

जीनत अमान ने कहा, ”तनिष्क की आवाज में वह सच्चाई और गहराई है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है। यह गीत और इससे जुड़े पल मेरे जीवन में बेहद खास हैं। जब कोई युवा कलाकार ऐसे गाने को पूरे सम्मान और भावना के साथ पेश करता है, तो वह अनुभव और भी खास बन जाता है। इस परफॉर्मेंस से देखा जा सकता है कि संगीत किस तरह पीढ़ियों के बीच एक मजबूत पुल बनाता है।”

एपिसोड के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए जीनत अमान ने ‘इंडियन आइडल’ की खासियत पर भी बात की। उन्होंने कहा, ”यह शो पुरानी यादों और नए जोश का सुंदर मेल है। आज के युवा सिंगर्स जिस आत्मविश्वास और अपनी अलग पहचान के साथ पुराने गानों को नए अंदाज में पेश कर रहे हैं, वह न सिर्फ ताजगी भरा है बल्कि भावनात्मक भी है। यह दिखाता है कि अच्छा संगीत कभी पुराना नहीं होता और हर दौर में लोगों के दिलों को छू सकता है।”

इस खास एपिसोड में जीनत अमान के साथ दिग्गज अभिनेत्री हेलन भी मौजूद थीं। 1970 के दशक में हेलन शानदार डांस, ग्रेस और अलग पहचान के लिए जानी जाती थीं।

‘इंडियन आइडल’ का 16वां सीजन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस शो में जज के तौर पर मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, संगीतकार विशाल ददलानी और सिंगर-रैपर बादशाह हैं। वहीं, शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button