इंडियाएआई मिशन और इंटेल इंडिया ने एआई क्षमताओं और कौशल को आगे बढ़ाने के लिए की साझेदारी


नई दिल्ली, 2 मई (आईएएनएस)। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत ‘भारत एआई मिशन’ ने शुक्रवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षमताओं और कौशल को बढ़ाने के लिए इंटेल इंडिया के साथ सहयोग की घोषणा की।

इनके बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का उद्देश्य युवाओं, पेशेवरों, स्टार्टअप और पब्लिक सेक्टर्स के लीडर्स को एआई की क्षमता का बेहतर इस्तेमाल करते हुए सशक्त बनाना है।

यह साझेदारी दोनों के साझा दृष्टिकोण को भी दर्शाती है, जो भारत में एआई की तैयारी को आगे बढ़ाने, एआई स्टार्टअप इकोसिस्टम को सक्षम करने और एआई-नेतृत्व वाली शासन प्रणाली को मजबूत करने के लिए है।

‘इंडियाएआई मिशन’ के सीईओ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अभिषेक सिंह ने कहा, “भारतएआई मिशन का उद्देश्य इंक्लूसिव इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए जिम्मेदार एआई के विकास को सुनिश्चित करना है। साथ ही सार्वजनिक सेवा वितरण की दक्षता को बढ़ाकर भारत को एआई में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करना है। इंटेल इंडिया के साथ सहयोग युवाओं को डेटा साइंस और एआई में ट्रेनिंग देने के लिए एक डेटा लैब स्थापित करने में मदद कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “युवा-एआई के लिए इंटेल के साथ हमारी साझेदारी ने हजारों छात्रों को एआई की मूल बातें सिखाने में मदद की है। हम ‘भारत एआई मिशन’ में योगदान देने और इंटेल के साथ काम करने के लिए उनके वैश्विक तकनीकी विशेषज्ञों से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने को तत्पर हैं।”

यह सहयोग, युवाएआई सशक्तीकरण (स्कूली छात्रों के लिए), स्टार्टअपएआई (स्टार्टअप के लिए), और इंडियाएआई डायलॉग्स (पब्लिक सेक्टर के लीडर्स और नीति निर्माताओं के लिए) सहित प्रमुख कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

यह ‘भाषिनी’ को एआई के साथ पूरे भारत में दूरस्थ स्थानों तक पहुंचने में भी मददगार होगा।

इंटेल के भारत क्षेत्र के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संतोष विश्वनाथन ने कहा, “इंटेल इंडिया और इंडियाएआई मिशन के बीच यह रणनीतिक सहयोग देश भर में एक मजबूत एआई इकोसिस्टम को विकसित करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। छात्रों, स्टार्टअप और पब्लिक सेक्टर्स के लीडर्स को कटिंग-एज एआई स्किल और किफायती इनोवेशन टूल से लैस करने का हमारा लक्ष्य इनोवेशन में तेजी लाना, बाधाओं को तोड़ना और सकारात्मक सामाजिक प्रभाव उत्पन्न करना है।”

यह सहयोगी पहल भारत में एआई अपनाने में तेजी लाने और भविष्य के लिए तैयार एआई इकोसिस्टम को पोषित करने के लिए इंटेल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button