एशियन इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में भारत ने जीता सिल्वर मेडल, रणदीप हुड्डा बोले-ये गर्व का पल


मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने एशियन इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ड्रेसेज स्पर्धा में रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया। यह भारतीय घुड़सवारी खेल के लिए एक बड़ा और गर्व भरा क्षण माना जा रहा है।

विजेता भारतीय टीम में चार प्रतिभाशाली घुड़सवार सुधीर सिंह, गौरव पुंडीर, दिव्यकृति सिंह और श्रुति वोरा शामिल थे।

इस उपलब्धि पर फिल्म निर्माता और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। घुड़सवारी के शौकीन रणदीप सिंह हुड्डा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, “सिल्वर मिला…सुधीर सिंह, गौरव पुंडीर, दिव्यकृति सिंह, श्रुति वोरा…एशियाई घुड़सवारी चैंपियनशिप 2025 में हमें सिल्वर मेडल मिला। भारतीय घुड़सवारी खेल के लिए यह गर्व का पल है।”

टीम को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, “एशियन इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के लिए टीम ड्रेसेज को बहुत-बहुत बधाई। भारतीय टीम पहले से ज्यादा मजबूती से आगे बढ़ रही है।”

रणदीप हुड्डा खुद एक कुशल घुड़सवार भी हैं और लंबे समय से इस खेल को बढ़ावा देते आ रहे हैं। फिल्मी करियर पर नजर डालें तो वह ‘जाट’, ‘सरबजीत’, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, ‘किक’, ‘हाइवे’, ‘सुल्तान’, और ‘लाल रंग’ जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। रणदीप एक्टिंग के साथ ही फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं।

साल 2024 में रिलीज हुई हिंदी बायोपिक फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का निर्देशन रणदीप ने किया है। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) के जीवन पर बनी फिल्म का निर्देशन करने के अलावा उन्होंने फिल्म का सह लेखन और सह-निर्माण भी किया है। सावरकर के क्रांतिकारी जीवन, ब्रिटिश जेल में काले पानी की सजा, हिंदुत्व की विचारधारा और देशभक्ति पर फोकस करती फिल्म में उन्होंने सावरकर की मुख्य भूमिका भी निभाई है।

–आईएएनएस

एमटी/वीसी


Show More
Back to top button