भारत सीजन के पहले अर्जेंटीना विश्व कप में शुरुआती शॉट लगाने के लिए तैयार


नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय सीजन के पहले इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन की स्पर्धाएं अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में शुरू होने के लिए तैयार हैं। टिरो फेडरल अर्जेंटीनो डी ब्यूनस आयर्स शूटिंग रेंज रेंज में गुरुवार, 3 अप्रैल से मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें पुरुष पिस्टल और पुरुष एवं महिला स्कीट शूटर्स सबसे पहले निशाना साधेंगे।

प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 15 फाइनल्स में से पहला फाइनल खेला जाएगा, जिसमें पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के लिए दुनिया के शीर्ष निशानेबाजों के बीच मुकाबला होगा। इसमें तीन भारतीय शूटर – सौरभ चौधरी, रविंदर सिंह और वरुण तोमर शामिल हैं, जो इस टूर्नामेंट और वर्ष की स्वर्णिम शुरुआत करने की कोशिश करेंगे। वहीं, पुरुष और महिला स्कीट मुकाबलों में पहले दिन केवल शुरुआती दो क्वालीफाइंग राउंड (प्रत्येक में 25 टारगेट) होंगे।

सभी 15 फाइनल मुकाबलों को आईएसएसएफ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 45 देशों के 400 से अधिक निशानेबाज, जिनमें मौजूदा और पूर्व ओलंपिक एवं विश्व चैंपियन शामिल हैं, 15 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इनमें 23 निशानेबाज व्यक्तिगत तटस्थ एथलीट (एआईएन) के रूप में भाग लेंगे।

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के लिए 35 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा की थी। इसमें दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर दो व्यक्तिगत और एक मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेंगी। पहले दिन गुरुवार को भारतीय दल के नौ निशानेबाज एक्शन में मैदान में उतरेंगे।

पहला फाइनल मुकाबला

पुरुषों की एयर पिस्टल स्पर्धा में कुल 40 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और यह शायद एकमात्र इवेंट है जिसमें पेरिस ओलंपिक के सभी तीन पदक विजेता प्रतिस्पर्धा करेंगे।

भारतीय टीम का नेतृत्व सौरभ चौधरी कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा, पूर्व ओलंपिक चैंपियन क्रिश्चियन रिट्ज (जर्मनी), सर्बिया के दिग्गज दामिर मिकेक, ब्राजील के ओलंपिक पदक विजेता फिलिपे अल्मेडा वू और कजाखस्तान के प्रतिभाशाली निकिता चिरयुकिन जैसे दिग्गज भी खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगे।

भारतीय कोच समरेश जंग ने टीम के प्रदर्शन पर विश्वास जताते हुए कहा, “हमारी टीम पूरे साल कड़ी ट्रेनिंग कर रही है, न सिर्फ कैंप में बल्कि यहां पहुंचने के बाद भी। उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास है, और हमें उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस स्तर पर मुकाबला हमेशा कठिन होता है।”

सौरभ के अलावा वरुण तोमर और रविंदर सिंह भी भारत के लिए पदक की कोशिश करेंगे।

स्कीट शूटरों की उम्मीदें अच्छी शुरुआत पर

भारत की स्कीट टीम युवा और प्रतिभाशाली शूटरों से भरी हुई है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।महिला स्कीट टीम में ओलंपियन रैजा ढिल्लों, गनेमत सेखों और दर्शना राठौर शामिल हैं, जो सभी इस स्तर पर व्यक्तिगत पदक जीत चुकी हैं। पुरुषों की स्कीट टीम में पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अनंतजीत सिंह नरूका, युवा प्रतिभा भवतेग गिल (अपना पहला सीनियर सीजन खेल रहे हैं) और अनुभवी गुरजोत खंगुरा शामिल हैं।

कोच अमरिंदर चीमा ने टीम के आत्मविश्वास को लेकर कहा, “हमारी टीम अच्छे से तैयार हो चुकी है और हमने यहां तीन दिन का बेहतरीन अभ्यास किया है। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन सभी के लिए समान हैं। उम्मीद है कि पहले दिन का अच्छा प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ निकालने में मदद करेगा।”

अर्जेंटीना में शूटिंग सितारों का जमावड़ा

इस साल के पहले वर्ल्ड कप में दुनिया भर के शीर्ष निशानेबाज अर्जेंटीना पहुंचे हैं। इनमें सबसे बड़ी स्टार अमेरिका की सात बार की ओलंपिक चैंपियन किम्बर्ली रोड हैं, जो खासतौर पर शॉटगन स्पर्धा में मजबूत अमेरिकी दल का नेतृत्व करेंगी।

इसके अलावा, चीन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्ज़रलैंड, ऑस्ट्रिया और जर्मनी जैसी टॉप निशानेबाजी राष्ट्रों ने भी अपने मजबूत दल भेजे हैं। रूस के कई शीर्ष निशानेबाज एआईएन ब्लॉक के रूप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। उनकी वापसी से अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा के समीकरण बदल सकते हैं।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button