भारत को खली मोहम्मद शमी की कमी : मांजरेकर


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारत को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने शुरुआती टेस्ट में मोहम्मद शमी की कमी खली।

तीन दिन में पारी और 32 रन से हारने के बाद गुरुवार को प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट में भारत को अपनी तीसरी सबसे बड़ी हार मिली।

मांजरेकर ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर शमी के कौशल पर जोर दिया और कहा कि यह तेज गेंदबाज इन चुनौतीपूर्ण पिचों पर और भी चमकने की क्षमता रखता है।

हालांकि, भाग्य ने शमी के लिए कुछ और ही योजना बनाई थी क्योंकि टखने की गंभीर चोट के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका में शमी का रिकॉर्ड शानदार है। आठ मैचों में 35 विकेट और 3.12 की इकोनॉमी रेट के साथ, वह लगातार दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए काल बने हैं।

मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, “भारत को मोहम्मद शमी की कमी खली क्योंकि आप पिच से लाभ लेने की बात कर रहे हैं और हवा में मूवमेंट की तलाश नहीं कर रहे हैं। शमी सबसे अच्छा क्या करते हैं? उन्हें भारतीय पिचों पर मूवमेंट मिलता है।

शमी की कमी ने भारतीय गेंदबाजी लाइनअप में एक खालीपन छोड़ दिया है, जिससे टीम को अपनी रणनीतियों को लागू करने में दिक्कतें आ रही है।

मांजरेकर ने कहा, “बोर्ड पर कुछ और रन बनाने के अलावा, मुख्य बात यह है कि आपको अलग तरह से गेंदबाजी करनी होगी और भारतीय सीमर्स, हमारे पास जो गुणवत्ता वाले गेंदबाज हैं। उन्हें अब इसका एहसास हो गया है।”

अनकैप्ड तेज गेंदबाज आवेश खान को मोहम्मद शमी के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button