पन्नून साजिश मामले पर अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट को भारत ने बताया निराधार


नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका में एक मीडिया आउटलेट द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की कथित साजिश से जुड़े गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,” यह रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है।”

उन्हाेंने कहा, “संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य के बारे में अमेरिकी सरकार द्वारा शेयर की गई सुरक्षा चिंताओं की पड़ताल के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति की जांच चल रही है। ऐसे में इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां उचित नहीं हैं।”

वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के एक अधिकारी विक्रम यादव ने अमेरिका स्थित अलगाववादी नेता को मारने के लिए किराए की टीम को निर्देश दिया था।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button