'इंडिया' ब्लॉक के नेतृत्व का आपसी सहमति से होगा फैसला : मृत्युंजय तिवारी


पटना, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए थे। अब लालू ने भी उनका समर्थन कर दिया है। लालू के इस बयान पर राजद की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ” ‘इंडिया’ ब्लॉक में 18 दल शामिल हैं। अगर व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी ने कहा है कि वह नेतृत्व कर सकती हैं तो इस पर कहां किसी कोई परेशानी है। इस बारे में सामूहिक निर्णय मिल बैठकर लिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी अभी संसद में लोकसभा में ‘इंडिया’ ब्लॉक को लीड कर रही है। ममता बनर्जी ने जो बातें कही उस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह कर सकती हैं। उन्होंने विरोध नहीं किया, यहां कोई किसी का विरोध नहीं कर रहा है।”

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ” ‘इंडिया’ ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ना है। एकजुट होकर लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। यह देश को, लोकतंत्र को, संविधान को बचाने के बड़ी लड़ाई है। इसमें कोई विवाद नहीं है। हम सब मिल-बैठकर तय कर लेंगे। इस तरह की कोई बात नहीं की गई है जिससे कांग्रेस या कोई दल आहत हुआ हो।”

इससे पहले ‘इंडिया’ ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा था, ”महाराष्ट्र चुनाव के बाद कोई इंडी एलायंस है ही नहीं। वे लोग आपस में बिखर गए हैं और झगड़ा शुरू हो गया है। कांग्रेस और कांग्रेस के साथी लोग एक तरफ आ गए और गैर-कांग्रेस पार्टी एक तरफ तरफ चली गई। इन लोगों का झगड़ा जितना होगा राष्ट्र के लिए उतना लाभ होगा। इस जोड़ को तोड़ना चाहिए, इस जोड़ को समाप्त होना चाहिए क्योंकि यह ‘खिचड़ी’ राष्ट्र और जनता के लिए हानिकारक है। लालू कुछ बोलेंगे, ममता कुछ बोलेंगी, कांग्रेस कुछ बोलेगी और ऐसे ही ये लोग बिखर जाएंगे। थोड़ा बहुत जो बचेगा वह आपस में लड़कर समाप्त हो जाएगा।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे


Show More
Back to top button