अखिलेश यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन मजबूत होगा: रविदास मेहरोत्रा


लखनऊ, 24 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रविदास मेहरोत्रा ने दावा किया कि अगर इंडिया गठबंधन की कमान सपा प्रमुख अखिलेश यादव लेते हैं तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी।

लखनऊ में सपा नेता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन की लीडरशिप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संभालें। यदि अखिलेश यादव इंडी गठबंधन को लीड करते हैं तो यह निश्चित रूप से बहुत मजबूत हो जाएगा और देश में कोई भी उनकी स्थिति या अधिकार पर सवाल नहीं उठा पाएगा।

रविदास मेहरोत्रा ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी, जो पहले बहुजन समाज पार्टी में थे और उससे इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन वे किसी भी हालत में भाजपा में शामिल नहीं होंगे। चूंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए उन्हें निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा का विकल्प है और सिर्फ समाजवादी पार्टी ही उत्तर प्रदेश में विकास ला सकती है। यह एकमात्र पार्टी है जो राज्य में लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकती है। भाजपा के खिलाफ जनता में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा से जनता का मोहभंग हो गया है। 2027 में प्रदेश में बदलाव होगा, सत्ता परिवर्तन की लहर शुरू हो चुकी है। प्रचंड बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

सपा नेता ने कानून व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि अमरोहा में एक युवती के साथ अन्याय हुआ है। सरकार दावा करती है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, लेकिन जमीन पर पीड़िता को कोई न्याय नहीं मिल रहा है। बहन-बेटियों का शोषण हो रहा है और सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने में असफल साबित हो रही है।

उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि इस प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। पीड़ितों, गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक समुदायों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। जब एसआईआर लागू किया गया तो दो सूचियां एक साथ बन रही थीं—एक पंचायत चुनाव की और दूसरी विधानसभा चुनाव की। दोनों सूचियों में अंतर है, आखिर क्यों? इससे कहीं न कहीं साफ होता है कि एसआईआर में गड़बड़ी है।

–आईएएनएस

डीकेएम/डीकेपी


Show More
Back to top button