साई सुदर्शन के शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हार के करीब भारत ए


मैके, 2 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया ए ग्रेट बैरियर रीफ एरेना में तीसरे दिन कप्तान नाथन मैकस्वीनी के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत पहले भारत ए पर जीत की कगार पर है।

साई सुदर्शन के सातवें प्रथम श्रेणी क्रिकेट शतक के बाद भारत ए की टीम ढेर हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए को 225 रनों का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 139/3 का स्कोर बना लिया और चौथे दिन जीत के लिए उसे सिर्फ 86 रन चाहिए।

बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन भारत ए की पारी का मुख्य आकर्षण रहा। युवा बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा, जिससे भारत ए ने लगभग मैच में वापसी कर ली थी। लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से समर्थन नहीं मिला, जिससे टीम वापस बैकफुट पर आ गई।

सुदर्शन के 103 रन पर आउट होने के बाद निचले क्रम में इशान किशन ने 58 गेंदों पर 32 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ए ने कुल 312 रन बनाए।

किशन और नितीश कुमार रेड्डी (17) के आउट होने के बाद भारत ए की स्थिति एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई, क्योंकि अंतिम विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के कारण भारत ए को गति बनाने में संघर्ष करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें फर्गस ओ’नील ने चार महत्वपूर्ण विकेट लिए और टॉड मर्फी ने तीन विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही लेकिन उसने अपने तीन विकेट भी गंवाए।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button