राजकोट, 18 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट का आज चौथा दिन है। फिलहाल, टीम इंडिया इस मैच में मजबूत दिख रही है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में लंच तक 4 विकेट पर 314 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल 149 और सरफराज खान 22 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
राजकोट टेस्ट में भारत ने अब तक 440 रन की बढ़त बना ली है। पहले सेशन में शुभमन गिल 91 और कुलदीप यादव 27 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड से 1-1 विकेट टॉम हार्टले, रेहान अहमद और जो रूट को मिला। जबकि शुभमन गिल रन आउट हुए ।
इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिली थी। शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 196 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 322 रन पहुंचा दी।
–आईएएनएस
एएमजे/सीबीटी