काठमांडू में 'नेत्रहीन निवारण केंद्र' का उद्घाटन

बीजिंग, 8 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल और चीन के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती देते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू में ‘हेल्थ एक्सप्रेस चीन-नेपाल नेत्रहीन निवारण सहयोग केंद्र’ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नेपाल की संघीय संसद की राष्ट्रीय सभा की उपाध्यक्ष बिमला घिमिरे ने कहा कि इस केंद्र से नेपाल के कई मरीजों को बेहतरीन नेत्र चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
यह सहयोग केंद्र चीन की मदद से बने काठमांडू सिविल सर्वेंट्स अस्पताल में स्थापित किया गया है। चीन ने इस केंद्र को अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा उपकरण और अन्य ज़रूरी संसाधन भी मुहैया कराए हैं।
अपने भाषण में बिमला घिमिरे ने चीन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि चीन ने नेपाल के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत अहम योगदान दिया है।
उन्होंने भरोसा जताया कि इस केंद्र की मदद से हजारों नेपाली मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।
उन्होंने चीन की गरीबी उन्मूलन की उपलब्धियों की भी सराहना की और कहा कि चीन नेपाल का भरोसेमंद और दीर्घकालिक विकास साझेदार है।
शांगहाई सहयोग संगठन की अच्छे पड़ोसी, मैत्री और सहयोग समिति की उपाध्यक्ष त्सुई ली ने इस मौके पर कहा कि यह केंद्र नेपाल और चीन के बीच सहयोग का एक नया अध्याय है। चीन न सिर्फ नेपाल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देगा, बल्कि अंधेपन की रोकथाम और नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा।
नेपाल में चीनी राजदूत छन सोंग ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ‘स्वास्थ्य रेशम मार्ग’ के तहत चीन और नेपाल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण साझेदारियां की हैं। चीन की मदद से नेपाल में कई अस्पताल और मेडिकल लैब बनाई गई हैं, जिससे यहां की प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं में जबरदस्त सुधार हुआ है। इसके अलावा, नेपाल में काम कर रही चीनी चिकित्सा टीमों ने हजारों मरीजों का इलाज और जांच की है।
उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल और चीन आने वाले समय में पारंपरिक चिकित्सा सहित अन्य स्वास्थ्य क्षेत्रों में भी सहयोग को और बढ़ाएंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/